A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज यूपी चुनाव 2022: सपा-रालोद के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल? जयंत चौधरी ने दिए संकेत

यूपी चुनाव 2022: सपा-रालोद के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल? जयंत चौधरी ने दिए संकेत

बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात के बाद सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर रालोद और सपा के बीच सहमति बन गई है। बुधवार को दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं।

यूपी चुनाव 2022: सपा-रालोद के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल? जयंत चौधरी ने दिए संकेत- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@JAYANTRLD यूपी चुनाव 2022: सपा-रालोद के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल? जयंत चौधरी ने दिए संकेत

Highlights

  • रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की मुलाकात, अटकलें तेज
  • रालोद और सपा के बीच बुधवार को हो सकता है सीटों का बंटवारे का एलान- सूत्र
  • जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बढ़ते कदम!'

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: अगले साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की है। हालांकि, मुलाकात को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव को लेकर सपा और रालोद के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई होगी। उधर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बढ़ते कदम!'। 

उधर  समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर''

रालोद और सपा के बीच बुधवार को हो सकता है सीटों का बंटवारे का एलान- सूत्र

बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात के बाद सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर रालोद और सपा के बीच सहमति बन गई है। बुधवार को दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी 50 सीटों की मांग की है, बातचीत के दौरान इन मांगों पर भी चर्चा हुई है।

जानिए किन सीटों पर फंसा हुआ है पेंच

बता दें कि, यूपी के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पहले ही गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। सपा और रालोद के बीच मथुरा, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर आदि की कई विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा है। रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां अधिक से अधिक सीटें मांग रहा है तो वहीं मध्य और पूर्वांचल की कुछ सीटों पर भी उसका दावा है। माना जा रहा है कि सपा और रालोद के बीच गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग गई है और जल्द ही इसका एलान किया जा सकता है।