शिमला: हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों और छह नगर पंचायतों के लिए सात अप्रैल को चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की। आयोग ने धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन नगर निगमों तथा चिरगांव, नेवड़ा, अनी, निरमंद, कंडाघाट और अमब नगर पंचायतों के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। धर्मशाला के अलावा अन्य तीन नगर निगम और छह नगर पंचायत नवगठित हैं और उनमें पहली बार चुनाव हो रहा है।
धर्मशाला नगर निगम का गठन 2015 में हुआ था। राज्य निर्वाचन आयुक्त पार्थसरथी मिश्रा द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन 22 से 24 मार्च तक सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक भरा जा सकेगा। नामांकन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी और 27 मार्च को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
अधिसूचना के अनुसार, आवश्यकतानुसार सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती की जाएगी और परिणाम की घोषणा होगी।