लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गंगोह विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में राज्य के चारों प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कीरत सिंह पर दांव खेला है जबकि कांग्रेस पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी नोमान मसूद को ही इस बार भी टिकट दिया है। कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी ने भी 2017 में रह चुके अपने प्रत्याशी इंद्र सेन को ही टिकट दिया है जबकि समाजवादी पार्टी ने इस बार मोहम्मद इरशाद को प्रत्याशी बनाया है।
सपा, कांग्रेस को पीछे छोड़कर अब 68,237 वोटों के साथ भाजपा के कीरत सिंह विजयी हो चुके हैं। जबकि 62,875 वोटों के साथ कांग्रेस के नुमान मसूद पीछे रह गए हैं। इसके साथ ही सपा के इंद्र सेन के नाम 57352 वोट रहे।
थोड़ी देर में गंगोह विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है, देखना होगा कि इस बार इस सीट पर किसकी जीत होती है।
2017 के विधानसभा चुनावों में गंगोह सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार की जीत हुई थी उन्हें 99112 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मोमान मसूद रहे थे जिन्हें 61354 वोट प्राप्त हुए थे। 2017 के चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इंद्र सेन को 47133 और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी महिपाल सिंह माजरा को 44578 वोट मिले थे।