नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल को लेकर कई एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की तो भाजपा ने इसे खारिज किया है। भाजपा का कहना है कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल नहीं माने जा सकते। बंगाल में भाजपा को दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का पूरा भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, एग्जिट पोल के आंकड़े जो भी कहें, लेकिन भाजपा दौ सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान किसी ने नहीं कहा था कि भाजपा 18 सीटें जीत सकती है। लेकिन, भाजपा ने चौंका दिया था। दो मई को नतीजों का इंतजार करिए, सब स्पष्ट हो जाएगा। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, एग्जिट पोल को एग्जैक्ट पोल नहीं मान सकते। पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार है। ममता बनर्जी ने जिस तरह से केंद्र सरकार से टकराव मोल लेते हुए जनता को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा, तुष्टीकरण की राजनीति की, उससे वह चुनाव बुरी तरह हारने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि दो एग्जिट पोल को छोड़कर अन्य सभी एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को 109-121 सीटें तो टीएमसी को 152-164 सीटें मिलने का संकेत है।
2019 के लोकसभा चुनाव में सटीक भविष्यवाणी करने वाले एक्सिस माइ इंडिया-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल ने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के संकेत दिए हैं। इस एग्जिट पोल ने भाजपा को 134-160, तृणमूल को 130-156 और लेफ्ट को 0-2 तथा अन्य को एक सीट मिलने की उम्मीद जताई है। वहीं पी-मार्क के एग्जिट पोल में टीएमसी को 152-172 सीटें और भाजपा को 112-132 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि लेफ्ट को दस से 20 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज एक्स-पोलस्ट्रेट ने टीएमसी को 152-162 और भाजपा को 111-125 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं ईटीजी रिसर्च ने टीएमसी को 164-176, बीजेपी को 105-115 और लेफ्ट को 10-15 सीटें दी हैं।
सी वोटर ने टीएमसी को 152-164, बीजेपी को 109-121 और लेफ्ट को 14-25 सीटें दीं हैं। सिर्फ रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल से भाजपा की सरकार बनते दिख रही है। रिपब्लिक -सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 138- 148 सीटें तो टीएमसी को 128 से 132 सीटें और लेफ्ट को 11-21 सीटें मिल सकतीं हैं।