A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी तो पार्टी ने लगाया हेमंत बिस्वा शर्मा पर धमकाने का आरोप

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी तो पार्टी ने लगाया हेमंत बिस्वा शर्मा पर धमकाने का आरोप

असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से दूसरे चरण की 39 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य के मंत्री व भाजपा नेता हिमंता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेजा है।

Himanta Biswa Sarma- India TV Hindi Image Source : PTI Himanta Biswa Sarma

Assam Vidhan Sabha Chunav 2021: असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से दूसरे चरण की 39 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य के मंत्री व भाजपा नेता हिमंता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने हिमंता बिस्वा शर्मा को 2 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। हिमंता बिस्वा शर्मा को चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर नोटिस भेजा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हिमंता बिस्वा शर्मा ने उसके सहयोगी और बोडोलैंड के चेयरमैन को धमकी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा उसके खिलाफ करवाई करवाएंगे। 

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ कथित तौर पर धमकाने वाली टिप्पणियां करने के लिए भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान हो चुका है। राज्य में अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। 

बता दें कि, असम में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) भी शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं।