नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित क्षेत्रों पर राहत कार्य के लिए आचार संहिता से सरकार को राहत दी है। वहीं, इसके अलावा चक्रवाती तूफान 'फनि' की वजह से चुनाव आयोग ने ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर 60 दिन में चुनाव पूरा कराने का फैसला लिया है। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की पटकुरा विधानसभा सीट पर वोटिंग की नई तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसका फैसला आयोग स्थिथि को पूरी तरह से परखने के बाद ही लेगा।
महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के लिए सरकार को राहत देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि 'महाराष्ट्र को आदर्श आचार संहिता से राहत दी जाती है और ये अनुमति दी जाती है कि सरकार सूखे से राहत के लिए कार्य करे।' बता दें कि सूखे की खबरें सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग से राहत की अपील की थी, जिसका आयोग ने संज्ञान लिया और राहत दी।