नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव की 2 मई को होने वाली मतगण को लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार, काउंटिंग वाले दिन कोई भी उम्मीदवार, बिना RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट या दोनों वैक्सीन लिए काउंटिंग सेंटर पर नहीं जा सकेंगे, उन्हें अनुमति नहीं होगी। उन्हें एक दिन पहले ही काउंटिंग एजेंट को अपनी डिटेल देनी होगी। काउंटिंग सेंटर पर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी।
आयोग ने गाइडलाइन में कहा कि कोरोना लक्षण जैसे बुखार, जुखाम आदि वाले किसी भी शख्स को काउंटिंग सेंटर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि काउंटिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंटिंग सेंटर में एजेंटों के लिए पर्याप्त संख्या में पीपीई किट होनी चाहिए।
आयोग ने कहा कि सभी काउंटिंग सेंटर पर मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड, ग्लव्स की उचित व्यवस्था हो। इसके साथ ही इन सब चीजों को डिस्पोज करने के लिए भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। काउंटिंग सेंटर के गेट पर लिखा होना चाहिए कि अंदर क्या करना है और क्या नहीं करना है।
बता दें कि दो मई को पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी) में विधानसभा चुनाव और कई अन्य राज्यों में उप चुनावों की मतगणना होनी है। इनमें बंगाल को छोड़ बाकी चार राज्यों में मतदान संपन्न हो चुका है। पश्चिम बंगाल में एक चरण का मतदान बचा है।