नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में 5 में से 3 बड़े राज्य जीतने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के लिए मुसिबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सभी नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। समर्थकों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय अखाड़ों जैसे दिखने लगे हैं।
सबसे पहली खबर आई की राजस्थान के जयपुर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद खबर आई कि मध्य प्रदेश के भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के समर्थक भी आपस में लड़ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल के समर्थक भी आपस में लड़ रहे हैं। नेताओं के समर्थकों में टकराव सिर्फ क्षेत्रीय पार्टी कार्यालयों तक ही सीमित नहीं है बल्कि पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी समर्थकों के बीच जमकर टकराव देखा जा रहा है।
करौली राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ता बंद कर दिया है देखिए वीडियो
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया, देखिए वीडियो