A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज प्रियंका गांधी का मिशन यूपी: ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात

प्रियंका गांधी का मिशन यूपी: ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात

प्रियंका गांधी ने अपने यूपी मिशन के तहत ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

प्रियंका गांधी का मिशन यूपी: ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रियंका गांधी का मिशन यूपी: ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पार्टी का जनाधार मजबूत करने की कोशिश में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इसी क्रम में लखनऊ से ललितपुर ट्रेन से रवाना होने से पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली भाइयों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। कुलियों ने अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं के बारे में प्रियंका गांधी को बताया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते कुलियों के ऊपर वार हुआ। 

प्रियंका गांधी आज ललितपुर में किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी। ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है, खाद की भयंकर किल्लत के चलते कई किसानों की मौत हो चुकी है। एक किसान तो खाद के लिए लाइन में लगे ही मौत का शिकार हो गया था।

प्रियंका गांधी के एक नवंबर को मथुरा आने की संभावना 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा समाप्त होने के बाद एक नवंबर को मथुरा आने की संभावना है। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने मीडिया को बताया कि अगर वह मथुरा आती हैं तो वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में पूजा और यमुना पूजन भी करेंगी। कांग्रेस महासचिव ने शनिवार को तीन प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखायी थी। उनमें से एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को कवर करने के बाद मथुरा में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के एक नवम्बर को यात्रा के समापन की घोषणा करने की संभावना है। 

Image Source : INDIA TVप्रियंका गांधी का मिशन यूपी: ललितपुर रवाना होने से पहले लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात
माथुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में यात्रा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए मथुरा पहुंचेगी। पूर्व विधायक के अनुसार, इस यात्रा के दौरान लोगों को 2022 में राज्य में सत्ता में आने पर समाज के विभिन्न वर्गों को राहत देने के लिए प्रियंका द्वारा घोषित विभिन्न कदमों के बारे में अवगत कराया जाएगा। 

कांग्रेस नेता ने चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के अलावा 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को ई-स्कूटी देने की घोषणा की है। इसके अलावा किए गए वादों में 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का कर्ज माफ करना, बिजली दरों पर 50 प्रतिशत छूट और कोविड अवधि के लिए बिजली बिल पर 100 प्रतिशत छूट, गेहूं और धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2500 रुपये प्रति क्विंटल शामिल हैं।

इनपुट-भाषा