A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भेजे गए उम्मीदवोरों के नाम के प्रस्ताव को पास कर दिया है।

<p>Congress List of candidates for Phagwara Mukerian Dakha...- India TV Hindi Congress List of candidates for Phagwara Mukerian Dakha and Jalalabad Punjab

चंढीगड: पंजाब में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी है। कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भेजे गए उम्मीदवोरों के नाम के प्रस्ताव को पास कर दिया है। 

पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए फगवाड़ा एससी से बलविंदर सिंह धालीवाल, मुकेरियां से इंदू बाला, दाखा से संदीप सिंह संधू और जलालाबाद से रविंदर आवला को टिकट देने का ऐलान किया है। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों के लिए शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद भाजपा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है।

पंजाब विधानसभा की चार सीटों- फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी ।पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 2019 के आम चुनाव में मोदी लहर का कोई असर नहीं दिखा था । प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी ।