आदमपुर. पंजाब में सियासी सरगर्मियां हर दिन बेहद तेज होती जा रही हैं। राज्य में अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है। इस गठबंधन पर राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने निशाना साधा है।
उन्होंने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल पर हमला करते हुए SAD पर BSP का इस्तेमाल ‘अपने राजनीतिक खेल में प्यादे की तरह करने का’ आरोप लगाया। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "1996 में शिरोमणि अकाली दल (SAD) का BSP के साथ गठबंधन था लेकिन उसके अगले साल ही उन्होंने BSP को धोखा दिया और BJP से जुड़ गए।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP से अपनी ही दवाई का स्वाद चखने के बाद अकाली फिर से BSP के पास आए हैं लेकिन इस बार भी वे ‘वही कुटिल राजनीति’ कर रहे हैं और BSP को होशियारपुर और पठानकोट जैसी सीटें दी हैं, जहां से वे खुद कभी नहीं जीते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि गुप्त तरीके से SAD अब भी BJP का हाथ थामे हुए है। बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के साथ आने का आह्नान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है।