A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज जम्मू कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद चुनाव के लिए तारीख का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

जम्मू कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद चुनाव के लिए तारीख का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने रविवार को जम्मू कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद चुनाव 24 अक्टूबर को कराने का ऐलान कर दिया है।

<p>Shailendra Kumar</p>- India TV Hindi Shailendra Kumar

श्रीनगर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने रविवार को जम्मू कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद चुनाव 24 अक्टूबर को कराने का ऐलान कर दिया है। चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी जिसके बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे वोटों की गिनती भी शुरू कर दी जाएगी। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक में से 310 ब्लॉकों में ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव होंगे।

केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किये जाने के बाद जनजीवन सामान्य है। रेहड़ी पटरी वालों ने साप्ताहिक बाजार के तहत सड़क के किनारे अपनी दुकानें लगाई। इसके अलावा पूरी घाटी में लैंडलाइन सेवायें बहाल कर दी गयी हैं। ।