A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक के सीरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानीय नेता भाजपा में शामिल

कर्नाटक के सीरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानीय नेता भाजपा में शामिल

कर्नाटक विधानसभा की सीरा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कई स्थानीय नेता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील की उपस्थिति में शनिवार को पार्टी में शामिल हुए।

BJP inducts local leaders ahead of Sira bypoll in Karnataka- India TV Hindi Image Source : PTI BJP inducts local leaders ahead of Sira bypoll in Karnataka

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा की सीरा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कई स्थानीय नेता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील की उपस्थिति में शनिवार को पार्टी में शामिल हुए। भाजपा ने भरोसा जताया कि तीन नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी। भाजपा में शनिवार को शामिल होने वाले नेताओं में डॉ. सीएम राजेश गौड़ा भी शामिल है जिनके, पार्टी में सीरा के संभावित उम्मीदार होने की चर्चा चल रही है। 

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक के तुमकुर जिले की सीरा विधानसभा सीट और बेंगलुरु शहर के राजराजेश्वरी नगर सीट पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

यह उपचुनाव सीरा के जद (एस) विधायक बी सत्यनारायण के पिछले महीने निधन होने और राजराजेश्वरी नगर के कांग्रेस विधायक एन मुनीरत्न को दलबदल कानून के तहत पिछले साल अयोग्य ठहराए जाने की वजह से कराए जा रहे हैं। सीरा सीट पर कांग्रेस और जद(एस) पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी है और भाजपा ने इस सीट पर कभी जीत दर्ज नहीं की है।