A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बिहार उपचुनाव: 51 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद, छह बजे तक हुई 49.50 फीसदी वोटिंग

बिहार उपचुनाव: 51 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद, छह बजे तक हुई 49.50 फीसदी वोटिंग

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट और किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर तथा बेलहर विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान हुआ।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Representative Image

पटना: बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर तथा बेलहर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ था। शाम छह बज कर बिहार उपचुनाव की सभी सीटों पर कुल 49.50 फीसदी मतदान हुआ। किशनगंज- 59.18, बख्तियारपुर सिमरी- 51.76, दरौंदा- 41, नाथनगर- 43.20, बेलहर- 53.49 फीसदी वोटिंग हुई।

इन सभी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 32,27,282 है जिनमें 15,26,867 महिला मतदाता, 4,113 सर्विस इलेक्टर्स और 82 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। बिहार उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए 3,258 मतदान केंद्रों पर 3,258 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की व्यवस्था की गई। इन सभी सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। लेकिन, दरौंदा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से एक भी महिला चुनावी मैदान में नहीं है। 

चुनावी मैदान में डटे हुए कुल 51 उम्मीदवारों में जदयू और राजद के चार-चार, भाकपा के तीन, कांग्रेस के दो, भाजपा एवं लोजपा के एक-एक, 12 अन्य दलों और 24 निदर्लीय प्रत्याशी शामिल हैं। बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन होने के कारण खाली हो गयी थी तथा किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं।