पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वर स्थान और तारापुर में मतगणना जारी है। शुरुआती दौर में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन ताजा समचार मिलने तक कुशेश्वर स्थान में आरजेडी ने बढ़त बना ली है जबकि तारापुर में जेडीयू उम्मीदवार आगे चल रहा है। । दोनों सीटों पर बहुत कम वोटों का फासला है और दोनों दलों की ओर से जीत के दावे किये जा रहे हैं।
काउंटिंग शुरू होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद का बयान आया। उन्होंने दावा किया कि दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की जीत होगी। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के गेट पर आकर लालू प्रसाद ने वहां मौजूद रिपोर्टर्स से ये बात कही। लालू ने कहा-'जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है, तेजस्वी यादव दरभंगा में हैं। दोनों सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित है।' ताजा समचार मिलने तक कुशेश्वर स्थान सीट पर जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार आगे चल रहे थे जबकि तारापुर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार आगे चल रहे थे।