A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल में भतीजा एंड कंपनी खा गई अंफान तूफान पीड़ितों का पैसा: अमित शाह

बंगाल में भतीजा एंड कंपनी खा गई अंफान तूफान पीड़ितों का पैसा: अमित शाह

अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासनकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भतीजा एंड कम्पनी ने चक्रवात अंफान से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा भेजा पैसा हड़प लिया।

Bhatija and co. swindled central funds sent for Cyclone Amphan: Amit Shah- India TV Hindi Image Source : PTI अमित शाह ने बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासनकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

गोसाबा: गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के शासनकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भतीजा एंड कम्पनी ने चक्रवात अंफान से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा भेजा पैसा हड़प लिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सत्ता में आने पर इस मामले की जांच करायी जाएगी और अपराधियों पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की कथित कटमनी संस्कृति की आलोचना की और दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार ने राहत राशि हड़प ली। उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर नरेंद्र मोदी सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं में घोटाले करने का आरोप लगाया। 

सुंदरबन के बाशिंदों से संपर्क कायम करने का प्रयास करते हुए अमित शाह ने वादा किया कि यदि बीजेपी सत्ता में आयी तो सालभर के अंदर इस क्षेत्र को नया जिला बनाया जाएगा। पार्टी के घोषणापत्र में सुंदरबन के लिए परियोजनाएं गिनाते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी इस क्षेत्र के मछुआरों के उत्थान के लिए काम करेगी। गृह मंत्री ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि भेजी थी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता उसे हड़प गए और उसे जनता तक नहीं पहुंचने दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सत्ता में आए तो, बीजेपी राहत राशि के वितरण को लेकर हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक समिति का गठन करेगी। भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र ने अंफान से निपटने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राहत राशि दी थी। क्या आपको एक रुपया भी मिला? सारा पैसा कहां गया? भतीजा एंड कम्पनी ने चक्रवात अंफान से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा भेजा सारा पैसा हड़प लिया। हम हर चीज की जांच करेंगे और गुनहगार सलाखों के पीछे होंगे।’’ शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर केन्द्र की योजनाएं राज्य में लागू ना करने देने को लेकर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की मदद के लिए जनोन्मुखी योजनाएं ला रहे हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस को उन योजनाओं से बस घाटाले करने में रूचि है। मोदीजी ने गरीबों के विकास के लिए 115 योजनाएं बनायी। ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 घोटाले किये।’’ बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस की वंशवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में लगी हुई हैं। क्या आप उनके भतीजे को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं? अगर नहीं तो बीजेपी को वोट दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2016 के चुनाव में दीदी ने बहु समेकित मत्स्य क्षेत्र स्थापित करने का वादा किया था लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ। दीदी ने कहा था कि वह सुंदरबन को नया जिला बनायेंगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बीजेपी के सत्ता में आने के सालभर के अंदर हम यह करेंगे।’’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी, सत्तारूढ़ तृणमूल के गुंडों और सिंडिकेट का सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें तृणमूल के इस सिंडिकेट शासन को खत्म करना है। हम इस संस्कृति को खत्म करेंगे।’’

शाह के आरोपों पर तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र ने बमुश्किल पुनर्वास राशि दी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में धन की हेराफेरी का प्रश्न ही कहां उठता है । झूठ, झूठ और बस झूठ , आप बीजेपी जैसी जनविरोधी लोगों एवं बंगाल विरोधी पार्टी से यही आस कर सकते है। ऐसा जान पड़ता है कि आगामी चुनाव में हार भांपकर वे बौरा गये हैं।’’ बाद में शाह ने मेदिनीपुर इलाके में दो किलोमीटर तक रोडशो किया जहां 27 अप्रैल को मतदान है। उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पश्चिम बंगाल की 294 की सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होगा। मतगणना दो मई को की जाएगी।