Assembly Elections: पश्चिम बंगाल में 80.53 प्रतिशत, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण की तरह ही बंपर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण की तरह ही बंपर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, असम में 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि ये आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं। अंतिम आंकड़े अपडेट होने तक यह 4-5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। आयोग ने कहा कि दोनों राज्यों में 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21,212 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘असम में दूसरे चरण में 39 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ।’’
आयोग ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की दर भी इस बार कम रही। हालांकि कितनी मशीनों को बदला गया इस बारे में नहीं बताया गया। इस चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,620 बैलेट यूनिट, इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ। असम में 10,819 बैलेट यूनिट, 10592 कंट्रोल यूनिट और इतने ही वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ। एक ईवीएम के लिए एक कंट्रोल यूनिट, कम से कम एक बैलेट यूनिट और एक वीवीपीएटी होता है।
मौजूदा चुनाव के दौरान दूसरे चरण तक दोनों राज्यों से कुल 366.09 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी है। बयान में कहा गया कि नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री की जब्ती की गयी है। वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60.91 करोड़ रुपये की सामग्री की जब्ती के तुलना में छह गुना जब्ती की गयी है। असम से सी-विजिल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1306 मामले आए जिनमें से 927 का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया। इसी तरह पश्चिम बंगाल से कुल 14,499 मामले आए जिनमें से 11,630 मामलों का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया।
बता दें कि इसी चरण में उस नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई जहां से कभी आंदोलन के जरिए ममता बनर्जी बंगाल के सियासी फलक पर एकदम से छा गई थीं और अब उन्हीं के करीबी शुभेंदुअधिकारी बीजेपी के टिकट से उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज बीजेपी कर मदद कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे खराब चुनाव मैने कभी नहीं देखा। मतदान के दिन पीएम रैली क्यों करते हैं, क्या यह चुनाव आचार संहिता का उलंघन नहीं है?
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल