A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज असम में चुनाव के दौरान बरामदगी के सभी रिकॉर्ड टूटे, 110 करोड़ का सामान जब्त

असम में चुनाव के दौरान बरामदगी के सभी रिकॉर्ड टूटे, 110 करोड़ का सामान जब्त

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े ने बुधवार को बताया कि असम विधानसभा चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों ने नकदी, शराब, ड्रग्स 110 करोड़ रुपये के मूल्य का सामान जब्त किया और इसी के साथ बरामदगी के सभी पुराने रिकार्ड टूट गए।

असम में चुनाव के दौरान बरामदगी के सभी रिकॉर्ड टूटे, 110 करोड़ का सामान जब्त- India TV Hindi Image Source : PTI असम में चुनाव के दौरान बरामदगी के सभी रिकॉर्ड टूटे, 110 करोड़ का सामान जब्त

गुवाहाटी: असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े ने बुधवार को बताया कि असम विधानसभा चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों ने नकदी, शराब, ड्रग्स 110 करोड़ रुपये के मूल्य का सामान जब्त किया और इसी के साथ बरामदगी के सभी पुराने रिकार्ड टूट गए। राज्य में 2016 में हुए चुनावों में केन्द्रीय और राज्य एजेंसियों ने 20 करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त किया था। 

नितिन खड़े ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘असम विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अभी तक 110.83 करोड़ रुपये कीमत की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गयी हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अभी तक 34.29 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 33.29 करोड़ रुपये कीमत की 16.61 लाख लीटर शराब, 24.50 करोड़ रुपये नकदी और 3.68 करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है।’’ 

उन्होंने बताया कि असम पुलिस, उड़न दस्ते, आबकारी विभाग सहित अन्य एजेंसियों द्वारा ये तमाम चीजें असम के विभिन्न जिलों से जब्त की गई हैं। खड़े ने बताया कि उपहार, विदेशों में बनी सिगरेट, पोस्ता, काली मिर्च, पान मसाला, सुपारी सहित अन्य चीजें भी जब्त की गई हैं जिनकी कीमत 14.91 करोड़ रुपये है। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक राज्य में खर्च की सीमा का उल्लंघन करने को लेकर 50 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जबकि आबकारी नियमों के उल्लंघन को लेकर 5,234 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन प्राथमिकी के सिलसिले में कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदर्भ में खड़े ने बताया, ‘‘कुल 2,696 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 1,272 मामले ऑनलाइन ई-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 908 मामले सही निकले हैं।’’