A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अनावश्यक कानूनों को खत्म किया जाएगा

पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अनावश्यक कानूनों को खत्म किया जाएगा

 उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें मौजूदा उद्योगों को सरकार पर समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपना समय अपने व्यवसाय में लगाएंगे। 

Arvind Kejriwal says Old laws will be rectified, unnecessary laws will be scrapped पंजाब में केजरीवा- India TV Hindi Image Source : ANI पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अनावश्यक कानूनों को खत्म किया जाएगा

जलंधर. पंजाब के जलंधर में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर सभी पुराने कानूनों में सुधार किया जाएगा  और जिन कानूनों की जरूरत नहीं है उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें मौजूदा उद्योगों को सरकार पर समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपना समय अपने व्यवसाय में लगाएंगे। लालफीताशाही और इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में ये भी कहा, "अगर शीर्ष पर ईमानदार सीएम और कैबिनेट है तो मैं चुनौती दे सकता हूं कि नीचे का पूरा ढांचा ठीक हो जाएगा। हमने दिल्ली में ऐसा किया।"