लखनऊ: यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ऐसी गुंडागर्दी की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, लोकतंत्र बचेगा तभी तो विकास होगा, जब आपके वोट के अधिकार को ही छीन लिया जाएगा, अगर आप वोट डालने जाओगे तो वहां भाजपा के गुंडे पहले ही बैठे हुए मिलेंगे। जिस जिले का डीएम और एसपी खुद चुनाव को हराने के लिए बैठा हो तो क्या उम्मीद करेंगे। ऐसे अधिकारियों की भी हमारी पार्टी सूची बना रही है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी और आम जनता को अपमानित किया है उनकी सूची बन रही है।
अखिलेश ने कहा, जो पंचायत के चुनाव हुए थे उनमें बुरे तरीके से भाजपा हार गई और उस हार का बदला लेने के लिए भाजपा ने अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा चुनाव लूट लिया। जिला पंचायत में जो कुछ हुआ वह सबके सामने है, उससे भी एक कदम आगे निकल गए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में, जब जनता ने इन्हें हरा दिया तो जनता के बहुतमत का मजाक उड़ाने के लिए भाजपा ने अपने गुंडों को खुली छूट दी है। मैं आपको कह सकता हूं कि पूरे तरीके से प्रशासन के लोग इसमें जिम्मेदार हैं। याद रखना जिन अधिकारियों ने इस तरह का काम किया उन अधिकारियों का भी समय आने पर हिसाब किताब किया जाएगा।''
आपको बता दें कि यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। कल पर्चा भरने को लेकर भारी बवाल हुआ। जमकर मारपीट हुई और गोलियां चली। अब हिंसा को लेकर विरोधी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।