नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी हाथ आजमाया, लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो उसके कई उम्मीदवार 300 वोटों के लिए तरस गए, आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंद्रपुर विधानसभा सीट से लड़ने वाले भानूप्रकाश तो सिर्फ 144 वोट ही हासिल कर सके।
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 85 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 4 उम्मीदवार 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, 8 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको 300-500 के बीच में वोट पड़े और 33 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको 500-1000 के बीच वोट पड़े। यानि 85 में से 45 उम्मीदवार 1000 के पीछे ही रहे। हालांकि 4 उम्मीदवार ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन अन्य के मुकाबले अच्छा रहा और वह 3000 से ऊपर वोट हासिल करने में कामयाब रहे, सबसे ज्यादा वोट भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उतरे कोमल हुपेंदी को मिले, कोमल को कुल 8215 वोट पड़े।
हालांकि कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है, पाच में से आम आदमी पार्टी ने 3 राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को तीनों राज्यों में में पड़े कुल वोटों को जोड़ दिया जाए तो वह NOTA को मिलने वाले वोटों से भी कम रहे।