नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी हिस्सा लिया है, पार्टी ने 3 राज्यों यानि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव में भाग लिया है। तीनों राज्यों में दोपहर 12.30 बजे तक पार्टी का कोई भी उम्मीदवार आगे नहीं था।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे तक आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में 1 प्रतिशत, राजस्थान में 0.4 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 0.7 प्रतिशत वोट हासिल हुआ है। तीनों राज्यों में दोपहर 12.30 बजे तक आम आदमी पार्टी के कुल वोट 1.16 लाख के करीब दर्ज किए गए हैं।
विधानसभा चुनाव पर इंडिया टीवी की महाकवरेज देखने के लिए क्लिक करें