नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पहली सूची के लिए भाजपा ने 13 बागी विधायकों के नामों की घोषणा की। कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक आज बेंगलुरु में भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नटक विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 9 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए 17 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस के इन सभी 17 बागी विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव की सियासी रणभूमि में उतारने की रणनीति बनाई है। 13 के नामों का ऐलान भी कर दिया है।