A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 मिजोरम में 75% वोटिंग, CM लल थनहवला बोले- लगातार एक पार्टी के 3 बार सरकार नहीं बनाने के अपशकुन को तोडू़ंगा

मिजोरम में 75% वोटिंग, CM लल थनहवला बोले- लगातार एक पार्टी के 3 बार सरकार नहीं बनाने के अपशकुन को तोडू़ंगा

चार बार मुख्यमंत्री रहे लल थनहवला ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 27 से 37 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

<p>Mizoram Chief Minister Lal Thanhawla and his wife Lal...- India TV Hindi Mizoram Chief Minister Lal Thanhawla and his wife Lal Riliani show their ink-marked fingers after casting their vote for the state Assembly elections at Zarkawt-II polling station in Aizawl

आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने यहां इस बाबत जानकारी दी। वहीं, मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला ने बुधवार को कहा कि वह पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह उस ‘अपशकुन को तोड़ने’ जा रहे हैं कि राज्य में कोई पार्टी लगातार तीसरी बार नहीं जीतती है।

नौ बार विधायक रहे लल थनहवला ने विपक्षी भाजपा पर आरोप लगाया कि वह वोट पाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा बांट रही है। इसमें अधिकांश चकमा और ब्रू अल्पसंख्यकों के क्षेत्र हैं। भाजपा की निगाहें राज्य में पहली बार खाता खोलने पर टिकी हुई हैं। राज्य की राजधानी में जरकवट-II मतदान केन्द्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में लल थनहवला ने कहा, ‘‘अपने अच्छे काम के कारण मैं अपशकुन को तोड़ने जा रहा हूं। मैं पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाऊंगा।’’

1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम में कांग्रेस और मिजोरम नेशनल पार्टी (एमएनएफ) सत्ता में है। दिलचस्प यह है कि तब से लेकर आज तक कोई भी पार्टी राज्य में दो बार से अधिक सरकार नहीं बना सकी है। चार बार मुख्यमंत्री रहे लल थनहवला ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 27 से 37 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि भाजपा 39 सीटों पर मैदान में है।

पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं। चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं। कुल 1,179 मतदान केंद्रों में से 47 ‘संवेदनशील’ हैं और इतने ही ‘अति संवेदनशील’ हैं।