A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट

मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

Mizoram assembly elections 2018- India TV Hindi Mizoram assembly elections 2018

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने 24उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को मिजोरम के साथ-साथ मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। आपको बता दें कि तेलंगाना में 28 नवंबर को वोटिंग होनी है और चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। ​मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच मुकाबला होना है।
मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट
मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट
पूर्वोत्तर के इस राज्य में इस समय कांग्रेस का शासन है। मिजोरम में चुनावों की अधिसूचना 2 नवंबर को जारी हो गई है और 9 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 12 नवंबर को नामांकन की जांच की जाएगी और उम्मीदवार अपना नामांकन 14 नवंबर तक वापस ले सकेंगे। सूबे के मतदाता 28 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावों के नतीजे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे।

मिजोरम के साथ भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए 177 और तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।