Mizoram Election Results Counting Day Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 मतगणना हॉल में तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। राज्य में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे। कुंद्रा ने संवाददाताओं से कहा, "पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना होगी।" 2013 के विधानसभा चुनावों में मिजोरम में कांग्रेस कुल 40 सीटों में से 34 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी। हालांकि इस बार कांग्रेस के लिए कड़ी टक्कर बताई जा रही है, एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक मिजो नेशनल फ्रंट कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा है।
Mizoram Election Results Counting Day Updates
13.03 PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार
Mizoram Election Results Counting Day LIVE Updates
12.00 PM: मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई साउथ सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 मतों से पराजित
09.55 AM: मिजो नेशलन फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर लालजिरलिएना तावी विधानसभा सीट से कांग्रेस के रोसिआम्मघेता से 200 मतों से आगे
09.30 AM: शुरुआती रुझानों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी आगे चल रही है। एमएनएफ-8, कांग्रेस-3, बीजेपी-1, व अन्य-1 सीट पर आगे
08.00 AM: मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है
07.10 AM: इस बार रूझान और नतीजे आने में कुछ देरी हो सकती है। हर राउंड की वोटिंग के बाद पोलिंग एजेंट्स को लिखित में नतीजों की जानकारी दी जाएगी
06.47 AM: मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से 13 केंद्रों पर मतगणना होगी
देखें चुनावी नतीजे...
Live updates : मिजोरम चुनाव रिजल्ट LIVE Updates
-
December 11, 2018 9:56 AM (IST)
मिजो नेशलन फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर लालजिरलिएना तावी विधानसभा सीट से कांग्रेस के रोसिआम्मघेता से 200 मतों से आगे
-
December 11, 2018 9:38 AM (IST)
शुरुआती रुझानों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी आगे चल रही है। एमएनएफ-8, कांग्रेस-3, बीजेपी-1, व अन्य-1 सीट पर आगे
-
December 11, 2018 9:29 AM (IST)
शुरुआती रुझानों में एमएनएफ-16 और कांग्रेस-13 सीटों पर आगे