शिलांग: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर कथित तौर पर ‘‘आपत्तिजनक’’ बातों का प्रसारण करने के लिए भाजपा ने आज एक निजी रेडियो स्टेशन की आलोचना की। मेघालय में 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर आज चुनाव हुए और शाम चार बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था।
राज्य चुनाव विभाग को भेजे पत्र में भाजपा ने आरोप लगाए कि एक चैनल की महिला रेडियो जॉकी (आरजे) ने श्रोताओं से अपील की कि ‘‘ईसाई विरोधी पार्टी’’ को वोट नहीं करें। भाजपा नेता अंकुर कुमार ने मेघालय के मुख्य चुनाव अधिकारी एफ आर खारकोनगोर को दी गई शिकायत में कहा, ‘‘रेडियो स्टेशन पर अवैध दुष्प्रचार इस उद्देश्य से किया गया कि चुनावी प्रक्रिया का संप्रदायीकरण किया जा सके।’’
बहरहाल, इसके तुरंत बाद चैनल ने आरजे का माफीनामा प्रसारित किया और कहा कि उसका इरादा ‘‘मतदाताओं को प्रभावित करना’’ नहीं था।