Meghalaya ELECTION RESULT: रुझानों में कांग्रेस आगे, किसी को बहुमत नहीं
अगर मेघालय कांग्रेस के हाथ से निकल जाता है तो पूरे देश में कांग्रेस के पास सिर्फ तीन राज्य रह जाएंगे।
उत्तर पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। तीनों राज्यों में विधानसभा की 69 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था। शनिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। मेघालय की बात करें तो इस राज्य में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में है। वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था। एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं। यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। अगर मेघालय कांग्रेस हार जाती है तो पूरे देश में कांग्रेस की सरकार तीन राज्यों में रह जाएगी। इनमें कार्नाटक, पंजाब और मिजोरम बचेगा। अगर एग्जिट पोल की बात करें तो न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के हिसाब से मेघालय में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। वहीं सीवोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं।
LIVE अपडेट
मेघालय में किसी को स्पष्ठ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस सिंगल सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन बहुमत से 10 सीटें कम है। कांग्रेस ने अपने तीन नेताओं के डेलिगेशन को मेघालय भेजा है। वहीं बीजेपी ने भी सरकार बनाने की कोशिश तेज कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अमित साह ने हेमंत विस्वा शर्मा को फोन करके मामले पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है।
--मेघालय में इस समय 59 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 6, कांग्रेस 21 और एनपीपी 14 अन्य पर 18 सीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 59 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 3, कांग्रेस 24 और एनपीपी 15 अन्य पर 17 सीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 59 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 3, कांग्रेस 24 और एनपीपी 15 अन्य पर 17 सीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 59 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 3, कांग्रेस 24 और एनपीपी 15 अन्य पर 17 सीटों पर आगे चल रही है।
--मेघालय में इस समय 51 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 24 और एनपीपी 10 अन्य पर 9 सीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 43 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 3, कांग्रेस 22 और एनपीपी 9 अन्य पर 9 सीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 43 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 21 और एनपीपी 9 अन्य पर 9 सीटों पर आगे चल रही है।
- मेघालय में इस समय 43 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 21 और एनपीपी 9 अन्य पर 9 सीटों पर आगे चल रही है।
- मेघालय में इस समय 37 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 15 और एनपीपी 9 पर आगे चल रही है।
- मेघालय में इस समय 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 10 और एनपीपी 11 पर आगे चल रही है।
- मेघालय में इस समय 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 10 और एनपीपी 11 पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 24 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 7 और एनपीपी 11 पर आगे चल रही है।
-मेघालय में इस समय 16 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें बीजेपी 5, कांग्रेस 5 और एनपीपी 6 पर आगे चल रही है।
-मेघालय में 12 सीटों के रुझान सामने आए हैं तीन पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और तीन पर ही एनपीपी आगे चल रही है।
- कांग्रेस बीजेपी 3-3 और यूडीपी 2 साीटों पर आगे चल रही है।
-मेघालय में बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।