मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी फैसला भी नहीं हुआ है कि शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि 21 फरवरी के दिन (चुनाव नतीजों वाले दिन) पार्टी आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
संजय राउत ने कहा ‘’कुछ तकनीकी कमी की वजह से चंद्रयान-2 चंद्रमा के ऊपर नहीं उतर सका था लेकिन हम पुरा प्रयास करेंगे की यह बेटा (आदित्य ठाकरे) 21 अक्तूबर (चुनाव परिणाम का दिन) के दिन मंत्रालय के छठे माले (मंत्रालय के छठे माले पर मुख्यमंत्री कार्यालय है) पर पहुंचे।'' संजय राउत ने आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में यह बयान दिया है।
महाराष्ट्र में 4 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है, लेकिन शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में अभी तक सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है और इस वजह से दोनो ही पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को लेकर आए बयान से साफ लग रहा है कि पार्टी पूरे प्रयास में है कि वह भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे पर आसानी से समझौता नहीं करेगी।