नई दिल्ली: महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से बीजेपी के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के शिवकुमार उदय लाड को 30845 वोटों से हराया है। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तक माना जा रहा था कि कालिदास नीलकंठ कोलंबकर को कांग्रेस के शिवकुमार उदय लाड कड़ा मुकाबला देंगे। लेकिन, रुझानों के आते ही यह मुकाबला एकतरफा हो गया था। मतगणना शुरू होने के साथ ही कालिदास नीलकंठ कोलंबकर ने बढ़त हासिल कर ली थी।
कांग्रेस के शिवकुमार उदय लाड दूसरे नंबर पर रहे लेकिन पहले और दूसरे नंबर में वोटों की अंतर बहुत बड़ा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार कालिदास नीलकंठ कोलंबकर को 56314 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार शिवकुमार उदय लाड को 25608 वोट मिले हैं। इस तरह से दोनों के बीच 30845 वोटों का अंतर रहा। वहीं, 15745 वोटों के साथ MNS उम्मीदवार आनंद मोहन प्रभु तीसरे नंबर पर रहे।
2014 में वडाला सीट पर कांग्रेस के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर ने जीत हासिल की थी। कोलंबकर को 38440 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्ंवदी बीजेपी उम्मीदवार मिहिर चंद्रकांत कोटेचा को 37740 वोट मिले थे। 2014 में वडाला सीट पर तीसरे नंबर पर शिवसेना के प्रत्याशी हेमंत उमाजी रहे जिन्हें 32080 वोट मिले थे। जबकि चौथे नंबर पर मनसे प्रत्याशी आनंद प्रभु रहे थे जिन्हें 6223 वोट मिले थे।