A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 Shivadi Vidhan Sabha Results: शिवसेना के अजय चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, एमएनएस प्रत्याशी को दी मात

Shivadi Vidhan Sabha Results: शिवसेना के अजय चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, एमएनएस प्रत्याशी को दी मात

मुंबई शहर की शिवड़ी विधानसभा पर शिवसेना के प्रत्याशी अजय चौधरी को अबतक ने जीत दर्ज की। अजय ने 39337 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने एमएनएस और कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।

Shivadi Assembly Results Live Updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Shivadi Assembly Results Live Updates

मुंबई। मुंबई शहर की शिवड़ी विधानसभा का परिणाम घोषित हो चुका है। इस सीट पर शिवसेना के अजय विनायक चौधरी ने जीत दर्ज की है। अजय विनायक चौधरी ने शिवड़ी में एमएनएस के संतोष नालावड़ेऔर कांग्रेस के उद्वव पानशेखर को मात दी। उन्होंने कुल 39337 वोटों से जीत दर्ज की। 

आपको बता दें कि शिवसेना के प्रत्याशी अजय विनायक चौधरी साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी यहां से जीते थे। उस चुनाव में उन्होंने एमएनएस के बाला नंदगांवकर को करीब 40 हजार वोटों से मात दी थी। भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी यहां क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहे थे।