मुंबई। कांग्रेस में बगावत का बिगुल बजा चुके नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है। संजय निरुपम ने यहां तक कह दिया है ऐसे नेता कांग्रेस पार्टी को बचाएंगे या निपटाएंगे? संजय निरुपम ने अपने ट्वीट संदेश में पार्टी नेता 'खड़गे' पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में संजय निरुपम ने लिखा ''महान नेता खडगे जी ने कल MRCC (महाराष्ट्र श्रेत्रीय कांग्रेस कमेटी) में चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई। 15 मिनट में मीटिंग खत्म हो गई। किसी को बोलने नहीं दिया। खुद बोले और मेरा मजाक उड़ाके चले गए। दुर्भावना से ग्रस्त ऐसे महान रणनीतिकार कॉंग्रेस को बचाएंगे या निपटाएँगे ?''
हालांकि उनके इस ट्वीट से यह साफ नहीं हो सका है कि यह किन खड़गे नाम के किन नेता की बात कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं और ऐसा समझा जा रहा है कि संजय निरुपम का इशारा उन्हीं की तरफ था।
एक अन्य ट्विटर हेंडल के ट्वीट को भी संजय निरुपम ने रीट्वीट किया जिसमें लिखा था ''जो कुछ आज चल रहा है उससे राहुल गांधी संतुष्ट नहीं है। जब वे (संजय निरुपम) लगातार काम कर रहे थे तो उन्होंने महसूस किया कि 'राहुल गांधी कामयाब ना हो' ऐसा अभियान बड़े बड़े नेता दिल्ली में बैठ कर चला रहे है। इसकी जानकारी उन्हें (संजय निरुपम को) थी।''