नई दिल्ली। महाराष्ट्र की पर्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पंकजा गोपीनाथ मुंडे को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर पंकजा गोपीनाथ मुंडे का मुकाबला कांग्रेस के धनंजय पंडितराव मुंडे से था।
इस तरह चुनाव में पंकजा गोपीनाथ मुंडे हार गई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी व उनके चचेरे भाई धनंजय पंडितराव मुंडे ने 83,734 वोटों के साथ जीत हासिल की। जबकि दूसरी तरफ पंकजा गोपीनाथ मुंडे को 56,610 वोट मिलें। जिसके चलते पंकजा लगभग 27 हजार वोटों से हारी।
2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पर्ली विधानसभा सीट से पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कांग्रेस के धनंजय पंडितराव मुंडे के खिलाफ 25895 वोटों से जीत दर्ज की थी। पंकजा गोपीनाथ मुंडे को 96904 वोट मिले थे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी धनंजय पंडितराव मुंडे को 71009 वोट मिले थे।