नई दिल्ली: महाराष्ट्र का मुलुंड विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है। इस सीट पर भाजपा के मिहिर कोटेचा 57348 वोटों से जीत दर्ज की है। यह क्षेत्र बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। पिछले 20 साल से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सरदार तारा सिंह करते आ रहे हैं। उम्र के कारण उनका टिकट काटकर बीजेपी ने मिहिर कोटेचा को उतारा था। इस बार कांग्रेस ने मुलुंड विधानसभा से गोविंद सिंह, मनसे ने हर्षला चव्हाण, बसपा ने श्रीरंग कांबले को उतारा था। यहां पर कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे थे।
सन 2014 के विधानसभा चुनाव में सरदार तारा सिंह ने कांग्रेस के चरण सिंह को करारी शिकस्त दी थी। तारा सिंह को इस चुनाव में 93,850 वोट यानी 54.79 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के चरण सिंह सप्रा को 28,543 वोट यानी महज 16.66 प्रतिशत वोट मिले।