नई दिल्ली: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना के सदा सरवणकर ने बाजी मार ली है। सदा सरवणकर ने MNS के संदीप सुधाकर को 18647 वोटों से हराया है। हालांकि, मतगणना से पहले तक इस सीट पर सदा सरवणकर का मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण नायक से माना जा रहा था लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही यह मुकाबला शिवसेना के सदा सरवणकर और MNS के संदीप सुधाकर के बीच का मुकाबला लगने लगा था।
माहिम विधानसभा सीट से MNS उम्मीदवार संदीप सुधाकर दूसरे और कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण नायक तीसरे नंबर पर है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शिवसेना के सदा सरवणकर को 61223 वोटों मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संदीप सुधाकर को 42609 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रवीण नायक को सिर्फ 15235 वोट ही मिले हैं।
बता दें कि 2014 में भी माहिम सीट पर शिवसेना के सदा सरवणकर ने जीत हासिल की थी। सरवणकर को 46291 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्ंवदी मनसे प्रत्याशी नितिन सरदेसाई को 40350 वोट मिले थे।