महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates: भाजपा ने घोषित किया संकल्प पत्र, जल शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है। वहीं, बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और अन्य छोटे दल भी इन चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पूरी कोशिश करेंगे। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, शिवसेना से लेकर एनसीपी तक, सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर मराठा क्षत्रप शरद पवार तक, उद्धव ठाकरे से लेकर अशोक चव्हाण तक, हर नेता, हर पार्टी और बड़ी रैलियों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE
- October 15, 2019 11:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
- October 15, 2019 11:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे
आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे। पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना
मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों को आपस में जोड़कर संपूर्ण मराठवाड़ा को पाइप लाइन से आपूर्ति करेंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
पश्चिम महाराष्ट्र के सूखे भाग में आएगा पानी
कृष्णा कोयना व अन्य नदियों में बाढ़ के कारण बह जाने वाले अतिरिक्त पानी को पश्चिम महाराष्ट्र के स्थायी सूखे भाग में लेकर जाएंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
12 घंटे से अधिक बिजली
आने वाले 5 वर्षों कृषि में लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जा पर आधारित करके किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे : जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियां
आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियों का निर्माण करेंगे। 1 करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:11 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
2022 तक प्रत्येक घर को पीने का शुद्ध पानी
2022 तक प्रत्येक घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे। मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:09 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाएंगे: जेपी नड्डा
ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाएंगे: जेपी नड्डा
राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ेंगे:जेपी नड्डा
- October 15, 2019 11:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
इंटरनेट से जुड़ेंगे महाराष्ट्र के गांव
भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ेंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चित करेंगे: जेपी नड्डा
- October 15, 2019 10:59 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
सिंचाई, पीने का पानी प्रदान करने की प्रतिबद्धता
5 वर्षो में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे। पानी मराठवाड़ा में पहुचायेंगे । मराठवाड़ा में वाटर ग्रिड का निर्माण करेंगे। कृषि बिजली सौर ऊर्जा से जोड़ेंगे। किसानों को 12 घंटे बिजली मिलेगी - जेपी नड्डा
एक करोड़ रोजगार देंगे। 5 लाख करोड़ का निवेश होगा। सभी सडकों का आधुनिक निर्माण करेंगे। ग्राम सड़क योजना से 30 हजार किलो मीटर के सड़कें बनाएंगे । शिक्षा मूल्य आधारित बनाएंगे। सभी कामगारों को सोशल सेक्युरिटी में लाएंगे। शहीदों के परिवार का पुनर्वास किया जाएगा। क्लालिटी एज्युकेशन और क्वालिटी हेल्थ सुविधाएं देंगे।- जेपी नड्डा
- October 15, 2019 10:57 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
टूरिज्म, कृषि, युवा, शिक्षा हेल्थ पर जोर
जेपी नड्डा ने कहा कि इसमें टूरिज्म, कृषि, युवा, शिक्षा हेल्थ सेक्टर का समावेश है। कोई गरीब इलाज से वंचित न रहे । 30 साल से हैल्थ चेक अप आदि पर ध्यान दिया है।
- October 15, 2019 10:56 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
गहन चिंतन कर तैयार किया है संकल्प पत्र - जेपी नड्डा
जेपी नड्डा -ये संकल्प पत्र गहराई से बनाया गया है। समाज से सभी वर्गों को जोड़ गहन स्टडी कर चिंतन कर इसे तैयार किया गया है। सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास के आधार पर है। अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रख बनाया है, गांव गरीब, शोषित पीड़ित, को ध्यान में रख बनाया है संकल्प पत्र।
- October 15, 2019 10:54 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
जे पी नड्डा ने की मुख्यमंत्री की तारीफ
जे पी नड्डा--- देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में परिवर्तन लाया है। उन्होंने महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार से ग्रसित अस्थिर प्रदेश की छवि को बदला। अब महाराष्ट्र भ्रष्ट्राचार मुक्त राज्य है जहाँ स्थिरता है , पारदर्शिता है, अच्छी सरकार और प्रशासन है , विकास से युक्त से सरकार अब राज्य में है ।
- October 15, 2019 10:53 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
कृषि और पानी की समस्या पर जोर
चंद्रकांत पाटिल- सुख , समृद्धि और सुरक्षा पर आधारित है बीजेपी का संकल्प पत्र
सीएम देवेंद्र फडणवीस- मुझे खुशी है जे पी नड्डा जी के हाथों आज संकल्प पत्र जारी हुआ, गए 5 वर्षो में आई चुनौतियों और आगे का विजन इसमें दिया गया है, किसानों की समस्याओं का हल, सूखे से मुक्ति, इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट, आदि पर हमने जोर दिया है।
सीएम फडनविस- बाढ़ से जो पानी बह जाता है उसे कैनाल की मदद से सूखा प्रभावित इलाकों में पहुंचाने का काम आनेवाले 5 वर्षो में होगा। मराठवाड़ा वाटर ग्रिड बनाएंगे, रोजगार देंगे, ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी हमारा लक्ष्य है जिस से रोजगार निर्माण करेंगे।
- October 15, 2019 10:51 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
एनसीपी को झटका, विधान परिषद के विधायक बीजेपी में शामिल
विधानपरिषद के विधायक रामराव वडकुते पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए। अभी तक एनसीपी से विधानपरिषद विधायक थे वडकुते।
- October 15, 2019 10:49 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अद्यक्ष जे पी नड्डा , महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस , प्रभारी सरोज पांडे, महाराष्ट्र बिजेपी अद्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र।
- October 15, 2019 7:51 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
महाराष्ट्र में राहुल की दो रैलियां
राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। ये दोनों ही रैलियां विदर्भ क्षेत्र में होंगी। पहली रैली यवतमाल के वानी में होगी वहीं दूसरी रैली वर्धा जिले के अर्वी में होगी।