महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates: आज महाराष्ट्र में गरजेंगे उत्तर प्रदेश के योगी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है। वहीं, बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और अन्य छोटे दल भी इन चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पूरी कोशिश करेंगे। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, शिवसेना से लेकर एनसीपी तक, सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर मराठा क्षत्रप शरद पवार तक, उद्धव ठाकरे से लेकर अशोक चव्हाण तक, हर नेता, हर पार्टी और बड़ी रैलियों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE
- October 14, 2019 2:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
येचुरी ने कहा कि देश और इसके नागरिकों को बचाना है तो भाजपा और शिवसेना को हराना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘देश में आज अभूतपूर्व आर्थिक संकट बना हुआ है और इसकी वजह है भाजपा सरकार का सांठगांठ वाला पूंजीवाद, गैर निष्पादित परिसंपत्तियां, जीएसटी तथा नोटबंदी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्वामित्व वाले बीएसएनएल तथा एमटीएनएल को बंद करने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं ताकि उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो को फायदा मिल सके।
- October 14, 2019 2:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि देश ‘अभूतपूर्व आर्थिक संकट’ का सामना कर रहा है और इसकी वजह नोटबंदी, जीएसटी तथा भाजपा नीत राजग सरकार का सांठगांठ से चलने वाला पूंजीवाद है। वह रविवार को महाराष्ट्र में पालघर जिले के दहानू में माकपा उम्मीदवार विनोद निकोल के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
- October 14, 2019 8:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- October 14, 2019 8:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोगों को कांग्रेस और NCP के नेताओं से यह पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने संबंधी राजग सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं।
- October 14, 2019 8:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को NCP अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 'नटरंग' जैसे इशारे करने के आदी नहीं हैं। फडणवीस ने कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुकाबले में विपक्ष कहीं भी नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर शरद पवार ने हाथ से इशारा करते हुए उनपर निशाना साधा था।
- October 14, 2019 8:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित उल्हासनगर बस्ती का नाम बदल कर ‘सिंधु नगर’ करने की राज्य सरकार की किसी भी योजना का शिव सेना की कल्याण इकाई विरोध करेगी। एक स्थानीय नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उल्हासनगर में दो दिन पहले कथित रूप से एक रैली में कहा कि मेट्रो लाइन कल्याण तक बन रही है और उसे उल्हासनगर तक बढ़ाया जाएगा और मेट्रो स्टेशन को सिंधू नगर के नाम से जाना जाएगा।