महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates: PM मोदी ने कहा, कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है विपक्ष
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की सभी प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार मुख्य लड़ाई बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मानी जा रही है। वहीं, बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और अन्य छोटे दल भी इन चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पूरी कोशिश करेंगे। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक, शिवसेना से लेकर एनसीपी तक, सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर मराठा क्षत्रप शरद पवार तक, उद्धव ठाकरे से लेकर अशोक चव्हाण तक, हर नेता और हर पार्टी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE
- October 13, 2019 1:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपसे वादा किया था कि सरकार बनते ही, पीएम किसान सम्मान निधि का दायरा हर किसान परिवार तक पहुंचाया जाएगा। आज महाराष्ट्र के हर किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंचाई जा रही है। इसमें भी महाराष्ट्र प्रशंसनीय काम कर रहा है: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज पीएम किसान मानधन योजना और पीएम व्यापारी पेंशन योजना से लाखों किसान और दुकानदार साथी जुड़ रहे हैं। भाजपा के तमाम साथियों ने, महाराष्ट्र सहित पूरे देश के छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ने का भी संकल्प लिया था। सरकार बनते ही हमने निर्णय लिया कि छोटे किसान परिवारों और छोटे कारोबारियों, दुकानदारों को 60 वर्ष के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन की सुविधा दी जाएगी: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
एक और बहुत बड़े संकल्प को हम ज़मीन पर उतारना शुरु कर चुके हैं। ये संकल्प, पानी का है, महाराष्ट्र सहित पूरे देश के हर घर को जल से जोड़ने का है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जब यहां की गरीब बहनों, आदिवासी बहनों के जीवन में आए बदलाव के बारे में सुनते हैं, तो हमें संतोष होता है। आज महाराष्ट्र की करीब 10 लाख बहनें, हमारी सरकार की आवास योजना की वजह से अपने पक्के घर में अपने परिवार की देखभाल कर पा रही हैं: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीते 5 वर्ष के हमारे काम से यहां विपक्ष भी हैरान और परेशान है। हमारे विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि महायुती का नेतृत्व कर्मशील भी है और ऊर्जावान भी है। सड़क से लेकर सिंचाई तक, पढ़ाई से लेकर दवाई तक, हर क्षेत्र में महाराष्ट्र देश के अग्रणी राज्यों में रहा है। किसान हो या कारोबारी, हर किसी को नया आत्मविश्वास देने में सरकार सफल रही है: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
सशक्त सरकार मिलेगी। संवेदनशील सरकार मिलेगी। सबके साथ से, सबका विकास करने वाली सरकार मिलेगी। थके हुए साथी, एक दूसरे के लिए सहारा तो बन सकते हैं, महाराष्ट्र के सपनों को, यहां के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम नहीं बन सकते: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
5 वर्ष में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त शासन मिला या नहीं? 5 वर्ष में सामाजिक सद्भाव महाराष्ट्र में सशक्त हुआ या नहीं? अब आप बताइए, ये पांचों बातें बीते 5 वर्ष में ज़मीन पर उतरी की नहीं? 5 वर्ष में देवेंद्र फड़नवीस के रूप में एक ही मुख्यमंत्री रहा कि नहीं? 5 वर्ष में हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर समुदाय का एक समान विकास हुआ या नहीं: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
5 वर्ष पहले अक्टूबर में जब आपके बीच आया था तो मैंने आपसे देश के बाद महाराष्ट्र में भी भाजपा को, महायुति को अवसर देने का आग्रह किया था। मैंने आपको वचन दिया था कि अगर आपने मौका दिया तो महाराष्ट्र को स्थिर सरकार मिलेगी। स्वच्छ सरकार मिलेगी: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारे लिए तो 5 अगस्त का निर्णय अटल है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नए रास्ते पर ले जाने का निश्चय भी अटल है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर लिया गया फैसला भाजपा के उन संस्कारों का भी आइना है। हमारे वादों और इरादों में एक स्पष्टता भी है और वादों को पूरा करने का साहस भी है: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल, कुछ राजनेता, राष्ट्रहित में लिए गए इस निर्णय पर राजनीति करने में जुटे हैं। और ये राजनीतिक दल यहां महाराष्ट्र में भी आपके वोट लेने के लिए, आपके बीच में आ रहे हैं: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
आप बीते कुछ महीनों में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बयान देख लीजिए, इनके नेताओं की मेल-मुलाकातें देख लीजिए। जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर जो देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी सोच दिखती है: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
समय के साथ-साथ, तमाम सावधानियां बरतते हुए, वहां स्थिति को पूरी तरह से सामान्य बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 1:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र सहित पूरे भारत की भावनाओं के अनुसार, बीते कुछ महीने से हम लगातार उन चुनौतियों को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं, जो दशकों से चली आ रहीं थीं। 5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया, जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था: महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:57 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
जम्मू कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, वो मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:53 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
आज नया भारत ठान चुका है कि उसे अतीत के अनावश्यक बंधनों में बंधकर नहीं रहना है। आज नया भारत खुद के वर्तमान को मजबूत तक कर ही रहा है, खुद का भविष्य भी तय कर रहा है। बीते कुछ समय से हम लगातार चुनौतियों को चुनौती दे रहे हैं: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:49 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
आज भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत मजबूती से सुन रही है। दुनिया का हर देश आज भारत के साथ खड़ा हैं, हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित है: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:49 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
अब नए भारत का नया जोश, दुनिया को भी दिखने लगा है। आज दुनिया में नए भारत का जो जलवा है, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरे 130 करोड़ देशवासी हैं: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:48 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा- NDA सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया। जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था। एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू कश्मीर के गरीब की, बहन-बेटियों की, दलितों और शोषितों के विकास की संभावनाएं नहीं के बराबर थी: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
हम सभी आने वाले 5 वर्षों के लिए देवेंद्र फडणवीस जी की अगुवाई में महायुति सरकार के लिए एक बार फिर आप सबका आशीर्वाद लेने आये हैं। साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आये हैं: पीएम मोदी
- October 13, 2019 12:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
महाराष्ट्र के जलगांव में PM मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
- October 13, 2019 12:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र के जलगांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। साथ में सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता मौजूद।
- October 13, 2019 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मुंबई के उपनगर चेम्बूर में 22 आवासीय समितियों के निवासियों की शिकायत है कि एक भवन निर्माता वर्षों से उनके भवनों के पुनर्विकास का काम पूरा नहीं कर रहा है, जिसे लेकर उन्होंने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 'सुभाष नगर को-ऑपरेटिव हाउसिंग यूनियन' ने हाल ही में हुई अपनी आम बैठक में फैसला किया कि इन सोसाइटियों के 465 परिवार मतदान नहीं करेंगे।
- October 13, 2019 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा। जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। राजग हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के अधार पर लोगों के बीच जा रहा है। हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे।’