A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन के पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन के पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये शुक्रवार को 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन भरने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हुई थी।

<p>Maharashtra assembly election 2019</p>- India TV Hindi Maharashtra assembly election 2019

मुंबई: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये शुक्रवार को 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन भरने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हुई थी। पर्चा भरने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है। चार मुख्य राजनीतिक दलों-सत्ताधारी भाजपा, शिवसेना, विपक्षी कांग्रेस और राकांपा - ने हालांकि अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। 

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बालापुर, नासिक पूर्व, नांदेड़ उत्तर, नांदेड़ दक्षिण, कन्नड, औरंगाबाद पूर्व, इंदापुर, वडगांव-शेरी, पंढरपुर, परांदा, मिराज, अक्कलकोट, अरमोरी और अहेरी विधानसभा सीटों पर एक-एक उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को की जाएगी और सात अक्टूबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे।