मुंबई: महाराष्ट्र की जोगेश्वरी ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है। इस सीट पर शिवसेना के रविंद्र 58787 वोटों से जीत दर्ज की है। शिवसेना ने वर्तमान विधायक रविंद्र दत्ताराम वायकर पर एक बार फिर भरोसा जताया था। रविंद्र का मुकाबला कांग्रेस के सुनील बिसन कुमरे से था। पिछले चुनावों में जहां बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, वहीं इन चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन एवं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।
2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस समय शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर ने बीजेपी की उज्जवला मोदक को बड़े अंतर से मात दी थी। उन चुनावों में रविंद्र को 72767 वोट मिले थे जबकि उज्जवला को 43805 मतों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस के राजेश प्रभुशंकर शर्मा 26617, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बालचंद्र गंगाराम अम्बुरे 11814 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिनकर हिरोजी तावड़े 2350 वोट पाने में कामयाब रहे थे।