A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 Chandivali Vidhan Sabha Chunav Result: कांटे की टक्कर में शिवसेना के दिलीप लांडे जीते, 409 वोटों से हारे आरिफ खान

Chandivali Vidhan Sabha Chunav Result: कांटे की टक्कर में शिवसेना के दिलीप लांडे जीते, 409 वोटों से हारे आरिफ खान

चांदिवली विधानसभा सीट पर बहुत ही नजकीदी लड़ाई में शिवसेना ने बाजी मार ली। शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे ने यहां मात्र 407 वोटों से जीत हासिल की है।

Chandivali assembly election results- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chandivali assembly election results

नई दिल्ली: चांदिवली विधानसभा सीट पर बहुत ही नजकीदी लड़ाई में शिवसेना ने बाजी मार ली। शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे ने यहां मात्र 407 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर जीत की डगर आसान नहीं थी। कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ खान ने दिलीप लांडे को अंत तक टक्कर दी लेकिन उनके हाथ हार ही लगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे को 85816 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ खान को 85436 वोट मिले।

गुरुवार को मतगणना शुरू होने के साथ से ही दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर शुरू हो गए। दिन में जैसे-जैसे इस सीट पर वोटों की गिनती आगे बढ़ी वैसे-वैसे ही इन दोनों नेताओं के बीच की चुनावी जंग दिलचस्प होती चली गई। पूरे दिन दोनों के बीच वोटों का फासला बेहद कम रहा और फिर शाम होते-होते बेहद कम वोटों के अंतर से ही शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे ने कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ खान को हरा दिया।

बता दें कि चांदिवली विधानसभा सीट पर 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आरिफ खान ने शिवसेना के प्रत्याशी को 29469 वोटों से हराया था। वहीं, 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आरिफ खान ने MNS प्रत्याशी को 82616 मतों से हराया था। लेकिन, इस बार वह जीत नहीं पाए। हालांकि, उनके सामने जीतना शिवसेना के दिलीप लांडे के लिए आसान नहीं रहा।