A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हिंदुत्व की डोर से बंधे हैं भाजपा और शिवसेना

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हिंदुत्व की डोर से बंधे हैं भाजपा और शिवसेना

प्रेस वार्ता के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे चुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे और हम उन्हें विधानसभा में अपने साथ देखेंगे।

BJP Shiv Sena- India TV Hindi Image Source : TWITTER शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र में आज नामांकन का आखिरी दिन था। पूरे राज्य में आज सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन किए। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वो सभी बागियों से नामांकन वापस लेने के लिए कहेंगे।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले दिनों में हम भाजपा-शिवसेना-आरपीआई गठबंधन के हर बागी प्रत्याशियों से नामांकन वापस लेने के लिए कहेंगे। अगर वो नहीं मानते हो तो किसी भी सहयोगी दल में कोई भी पद नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है।

आदित्य ठाकरे के बारे में कही ये बात

इस दौरान जब देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे चुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे और हम उन्हें विधानसभा में अपने साथ देखेंगे। अपने बेटे के भविष्य के बारे में उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में पहले कदम का ये मतलब नहीं  होता कि आपको राज्य का सीएम बनना है। उन्होंने अभी राजनीति में प्रवेश किया है, ये तो महज शुरुआत है।

‘भाजपा और शिवसेना हिंदुत्व की डोर से बंधे हैं’

प्रेस वार्त के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मतभेदों के बावजूद भाजपा और शिवसेना हिंदुत्व की डोर से बंधे हैं। भाजपा, शिवसेना और अन्य दलों की 'महायुति' महाराष्ट्र चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी। बात दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिये शिवसेना 124, सहयोगी दल 14 और भाजपा शेष सीटों पर चुनाव लड़ रही है।