नई दिल्ली: महाराष्ट्र की भांडुप पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए है।इस सीट पर शिवसेना के रमेश कोरगांवकर 29173 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। विधानसभा में इस बार शिवसेना ने अपने प्रत्याशी में बदलाव किया था। शिवसेना ने भांडुप विधानसभा सीट से अपने वर्तमान विधायक अशोक पाटील का पत्ता काटकर तेज-तर्रार नगरसेवक रमेश कोरगांवकर को उतारा था। वहीं कांग्रेस ने यहां से पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुरेश कोपरकर को टिकट दिया था।
भांडुप (पश्चिम) विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव (2014) में भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। शिवसेना के अशोक पाटील ने वर्तमान सांसद मनोज कोटक को उस वक्त 4,772 मतों के अंतर से हराया था। कांग्रेस के वर्तमान उम्मीदवार सुरेश कोपरकर ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था और पांचवें स्थान पर थे। कुल 2,98,510 मतों में से कोपरकर को 6,599 वोट मिले थे। 2014 का चुनाव भले ही सभी दलों ने अलग-अलग लड़े हो, लेकिन शिवसेना-भाजपा ने मिलाकर 91,548 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस-राकांपा और निर्दलीय कोपरकर को मिलाकर 27,273 वोट मिले थे। मनसे ने अकेले 36,183 वोट हासिल किए थे।