मुंबई। महाराष्ट्र में अगले कुछ एक हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी है। इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आ गई है। गुरुवार को जहां उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की। वहीं अब सबकी नज़रें रविवार को मुंबई में होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर टिक गई हैं।
बता दें जहां विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी में सीटों को लेकर समझौता हो गया है। वहीं भाजपा और शिवसेना के बीच टकराव की स्थिति जारी है। ऐसे में इस कार्यक्रम में वह शिवसेना के साथ भाजपा के चुनाव-पूर्व समझौते के बारे में बात कर सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह पार्टी की मुंबई इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उपनगर गोरेगांव (पूर्व) के एनईएससीओ परिसर में अपनी बात रखेंगे। महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर दोनों पार्टियों के नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं।