नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में सीटों का फॉर्मूला कब तय होगा, महायुति यानी गठबंधन में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आएंगी? इन सवालों पर सस्पेंस कायम है। इसी बीच आज दिल्ली में महाराष्ट्र बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठने होने वाली है। इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत सूबे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि आज की बैठक में गठबंधन में सीटों का गणित तय हो जाएगा। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टियों की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि चुनाव उनका गठबंधन ही जीतेगा लेकिन गठबंधन में बड़ा भाई कौन और छोटा भाई कौन, ये अभी तय नहीं हो सका है। इसी बीच कल वाशी में एक ही मंच पर उद्धव और फडणवीस की मौजूदगी से गठबंधन में ऑल इज़ वेल के संकेत जरूर मिले।
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने गठबंधन में शिवसेना को 126 सीटों का ऑफर दिया है जबकि बीजेपी खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन शिवसेना को ये ऑफर मंजूर नहीं है। शिवसेना गठबंधन में फिफ्टी-फिफ्टी के फॉर्मूले पर अड़ी है। 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 260 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 122 सीटों के साथ वो नंबर वन पार्टी बनी जबकि शिवसेना 282 सीटों पर लड़कर भी सिर्फ 63 सीटें हासिल कर सकी।
हालांकि, बाद में शिवसेना फडणवीस सरकार में शामिल हो गई और 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से दोनों का गठजोड़ हुआ। 48 लोकसभा सीटों में बीजेपी 25 सीटों पर लड़ी और उसे 23 सीटें मिलीं जबकि शिवसेना 23 सीटों पर लड़ी और उसे 18 सीटें मिलीं।
पिछले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़कर भी शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी अब किसी सूरत में शिवसेना के साथ फिफ्टी-फिफ्टी वाला समझौता नहीं करना चाहती। ऐसे में सीट बंटवारे के ऐलान में देरी हो रही है लेकिन सीएम फडणवीस बार-बार ये जरूर कह रहे हैं कि बीजेपी-शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी।