A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 शिवराज सिंह चौहान EXCLUSIVE: 'एमपी में BJP दोबारा जीत कर आएगी'

शिवराज सिंह चौहान EXCLUSIVE: 'एमपी में BJP दोबारा जीत कर आएगी'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है और अपना संदेश जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच वह इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बात की।

<p>shivraj singh chouhan</p>- India TV Hindi shivraj singh chouhan

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जहां एक बार फिर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश में है, वहीं पिछले 15 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस इस बार वापसी की पूरी कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है और अपना संदेश जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच शिवराज इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बात की।

इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज ने कहा, 'मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल में बुनियादी काम बहुत हुए हैं। यहां में 15 साल बाद भी मुझे लोगों का भारी समर्थन है और एमपी में बीजेपी दोबारा जीतकर आएगी।' अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में मध्य प्रदेश में बिजली लाने का काम किया, शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने का काम किया। कृषि के क्षेत्र में 10 साल में हमारा कृषि उत्पादन दोगुना हो गया। माताओं बहनों के लिए कई योजनाएं लाई गई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने और हिंदुत्व की तरफ झुकाव को लेकर सीएम शिवराज ने कहा, 'जनता सच्चाई समझती है। श्रद्धा से मंदिर जाना और चुनाव के समय मंदिर जाना। श्रद्धा से भगवान की पूजा करना और चुनाव में नाटक करना इन दोनों में बहुत अंतर है। ये चुनावी नाटक है और जनता अच्छी तरह से समझती है। लेकिन मुझे खुशी इस बात कि है वह कम से कम शिव का नाम लेने लगे हैं। जिस राम सेतु को वह काल्पनिक बताते थे अब राम की महिमा गाने लगे।'

देखिए शिवराज सिंह चौहान का EXCLUSIVE इंटरव्यू-