A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 शरद पवार की पार्टी मध्य प्रदेश में उतारेगी 200 उम्मीदवार

शरद पवार की पार्टी मध्य प्रदेश में उतारेगी 200 उम्मीदवार

राकांपा ने मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी

NCP to fight 200 legislative assembly seats in Madhya Pradesh- India TV Hindi NCP to fight 200 legislative assembly seats in Madhya Pradesh

भोपालमहाराष्ट्र के बड़े नेता शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में कुल 230 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। 

राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के एमएलसी सदस्य राजेन्द्र जैन एवं गुजरात राज्य के पार्टी प्रवक्ता नकुल सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिये राकांपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के कथित कुशासन को उखाड़ने के लिये राकांपा सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राकांपा 200 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

सिंह ने कहा कि राकांपा प्रदेश में किसानों को बिजली, पानी मुफ्त करने के साथ उनकी कर्ज माफी, प्रदेश के शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार, महिला अपराधों में कमी के साथ उनकी सुरक्षा में सुधार तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा के पिछले 15 वर्ष के शासनकाल में समाज का हर तबका परेशान है।

इंडिया टीवी वेबसाइट पर विधानसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज

Full Coverage: विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: लोकसभा चुनाव 2019

घोषणा पत्र में प्रदेश में युवाओं के लिये ‘कैरियर एक्यूबेशन सेंटर’ की स्थापना, शिक्षा के क्षेत्र में अस्थायी नियुक्तियों की व्यवस्था खत्म करने,महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने, तथा पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का वादा किया गया है।