योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों से आगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में वह कई दिग्गज नेताओं से आगे हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर योगी के ट्वीटों और पोस्टों को लेकर लोगों की ललक तेजी से बढ़ती देखी जा रही है। योगी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की रीच 35 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है।
लोकसभा चुनाव के समर में योगी व अन्य दलों के राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के क्रियाकलाप में लोगों की रुचि भी बढ़ रही है। आलम ये है कि योगी आदित्यनाथ कई दिग्गज राजनेताओं को पीछे छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले राजनीतिज्ञ के तौर पर पहचान बना चुके हैं।
सोशल मीडिया विशेषज्ञ अनुज सयाल ने कहा, "योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती रीच से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया प्रबंधन बेहतरीन है। सोशल मीडिया के हैंडल्स के माध्यम से भाजपा ने देशभर के मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ बना ली है। मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि मोदी सरकार के लिए लोकसभा चुनाव जीतना बेहद आसान हो गया है।"
उन्होंने बताया कि योगी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की रीच 35 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है। उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ही 25.9 करोड़ फॉलोवर हैं। एक निजी वेबसाइट ब्रांड 24 डॉट कॉम द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार, सोशल मीडिया में योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक और निजी अकाउंट्स पर लोगों की रीच गत नवंबर से पूर्व 94 लाख थी, जो अब बढ़कर 35 करोड़ तक पहुंच गई है।
सयाल ने कहा कि चाहे लोकसभा की चुनावी जंग का मौका हो, जन कल्याण के लिए समर्पित कार्यों की बात हो या कुंभ-2019 के भव्य आयोजन का अवसर हो, हर मौके पर योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट्स बेहद सक्रिय रहते हैं। इन पर पोस्ट ग्राफिक्स के माध्यम से आकर्षक रूप से योगी आदित्यनाथ के प्रसारित होते संदेश के कारण भी सोशल मीडिया पर इनके फॉलोवरों की संख्या में इजाफे का मुख्य कारण रहा है।
सयाल ने कहा कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के विजन के परिणामस्वरूप अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव, प्रयागराज में आयोजित कुंभ-2019 से संबंधित संदेश, ग्राफिक्स और वीडियो देश में वायरल होने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा बेहद पसंद किए गए।
उन्होंने कहा कि ट्विटर पर करोड़ों लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होते योगी का सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू ट्यूब पर भी जलवा बरकरार है। इनके आधिकारिक फेसबुक पेज की बात करें तो पिछले एक वर्ष में इस पेज की रीच 3.5 करोड़ से अधिक रही है। वहीं इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवरों की संख्या करीब 12 लाख और अधिकारिक यू ट्यूब चैनल के एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर बन चुके हैं और इस संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
ब्रांड 24 डॉट कॉम के सर्वे के मुताबिक, टॉप पांच मुख्यमंत्रियों में भाजपा के योगी आदित्यनाथ की पकड़ सबसे मजबूत है। ये 35 करोड़ रीच के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं। वहीं प्रशांत किशोर सरीखे सोशल मीडिया एक्सपर्ट से अपनी कैम्पेनिंग करवाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 11.30 करोड़ रीच के साथ दूसरे नंबर पर टिके हैं। वहीं चंद्रबाबू नायडू 10.2 करोड़ रीच के साथ तीसरे तो अरविंद केजरीवाल 9.30 करोड़ रीच के साथ चौथे स्थान पर ट्रेंड करते दिख रहे हैं।