West Bengal Violence: ममता को योगी का चैलेंज- हिम्मत है तो कल की हिंसा की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करें
West Bengal Violence: इस बीच आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 रैलियां हैं और हिसां के बीच चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए दिल्ली में चुनाव आयोग ने बैठक रखी हुई है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और TMC को चुनौती देने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच झगड़े बढ़ने की वजह से विवाद गहरा गया है। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो पार्टियां हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इस बीच आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 रैलियां हैं और हिसां के बीच चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए दिल्ली में चुनाव आयोग ने बैठक रखी हुई है।
Live updates : West Bengal Violence Live Updates
- May 15, 2019 7:54 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के प्रचार का समय चुनाव आयोग ने घटाया, कल से प्रचार पर बैन। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल किया।
- May 15, 2019 6:31 PM (IST)
कोलकाताः बेलियाघाटा से श्याम बाजार तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मार्च किया।
- May 15, 2019 4:43 PM (IST)
अभी तक के सर्वे में बीजेपी को अकेले 300 सीटें आ रही है, एनडीए का पूरा आंकड़ा और भी ज्यादा होगाः पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:42 PM (IST)
दीदी अपनी ही परछाई से डर रही हैं और बौखालई हैं, 2019 में दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है, राजपाट छीनने के डर से ममता दीदी भड़की हुई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 15, 2019 4:41 PM (IST)
बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है, बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलेगा, दीदी की गालियों, धमकियों का असर मोदी पर नहीं होता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल के बासीरहाट में
- May 15, 2019 4:27 PM (IST)
TMC ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है, ममता बनर्जी में हिम्मत है तो कल की हिंसा की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करें: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:26 PM (IST)
ममता मूर्ति पूजा का विरोध करती है, हम मूर्ति और मूर्ति पूजा पर विश्वास करते हैं, ममता ने दुर्गा पूजा रोकने की कोशिश की, कोर्ट की वजह से पूजा रोकने में सफल नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:25 PM (IST)
ममता ने बीजेपी नेताओं की रैलियों को रोका, ममता दीदी झूठ का सहारा ले रही है, ममता सोचती है 100 बार झूठ बोलना सच हो जाएगा: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:22 PM (IST)
कल की हिंसा सत्ता प्रयोजित थी, बंगाल में प्रशासन फेल हुआ और हिंसा हुई, लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:20 PM (IST)
टीएमसी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 6 चरणों में बंगाल में हिंसा का तांडव हुआ। बंगाल में जबरदस्त अराजकता देखने को मिली: प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:16 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का आरोप है कि “भाजपा के गुंडों” ने कोलकाता में हिंसा के दौरान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्या सागर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और बुधवार को इससे जुड़ा एक वीडियो जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि वह इन्हें चुनाव आयोग (ईसी) को सौंपेगी।
- May 15, 2019 4:12 PM (IST)
कोई भी डेरेक ओ ब्रायन को गंभीरता से नहीं लेता। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह साबित करके दिखाएं कि जहां हिंसा हुई मैं उसके 500 मीटर के दायरे में भी रहा होऊं। अगर मैं गलत साबित हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या फिर अगर वो गलत साबित हुए तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, बीजेपी
- May 15, 2019 2:51 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव में लगे केंद्रीय सुरक्षा बलों पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाया, TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा उनके पास इसके सबूत
- May 15, 2019 1:54 PM (IST)
आपकी तानाशाही पूर्ण सरकार, गुंडों को पालने वाली सरकार, दंगों को भड़काने वाली सरकार बहुत दिनों की मेहमान नहीं है, इसकी एक्सपायरी डेट बंगाल की जनता लिखने जा रही है, बारासात में रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान
- May 15, 2019 12:40 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द, भाजपा ने मंच तोड़ने और रैली आयोजक को पीटने का आरोप लगाया
- May 15, 2019 12:23 PM (IST)
मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए: प्रियंका शर्मा, बीजेपी यूथ विंग की को-ऑर्डिनेटर
- May 15, 2019 12:22 PM (IST)
मेरी जमानत कल ही मंजूर कर दी गई थी, लेकिन मुझे 18 घंटे बाद तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझे एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा: प्रियंका शर्मा, बीजेपी युवा विंग की संयोजक
- May 15, 2019 11:31 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई।
- May 15, 2019 11:30 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है।
- May 15, 2019 11:29 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
चुनाव आयोग मूक पर्यवेक्षक बना हुआ है, चुनाव आयोग तुरंत हस्तक्षेप करे, बंगाल में हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इसी प्रकार चुनाव कराना है तो चुनाव आयोग पर सवाल उठेंगे।
- May 15, 2019 11:28 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे। पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी
- May 15, 2019 11:27 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
कल रोड शो से तीन घंटे पहले हमारे बैनर पोस्टर हटा दिए गए, पीएम के पोस्टर फाड़े गए, पुलिस मूक दर्शक बनी रही। रोड शो के दौरान तीन बार हमले किए गए, पत्थर फेंके गए, आगजनी हुई।
- May 15, 2019 11:26 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
हार के डर से ममता बनर्जी बौखला गई है। पांचवे चरण के बाद ममता को अपनी हार दिखने लगी है।
- May 15, 2019 11:24 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है । मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।
- May 15, 2019 11:23 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
इस तरह की हिंसा ने साबित कर दिया है कि अब ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टीएमसी चुनाव हारने जा रही है।
- May 15, 2019 11:22 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई
- May 15, 2019 11:21 AM (IST)
हिंसा को रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे: अमित शाह
- May 15, 2019 11:20 AM (IST)
रोड शो के तीन घंटे पहले बैनर और पोस्टर हटाए गए: अमित शाह
- May 15, 2019 11:19 AM (IST)
चुनाव के सभी चरणों में सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। इसका मतलब है कि दंगे का कारण सिर्फ तृणमूल कांग्रेस है।
- May 15, 2019 11:15 AM (IST)
प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को लगाई लताड़
- May 15, 2019 11:05 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 जनसभा करेंगे, पहली जनसभा दोपहर 3.25 बजे बसीरहाट में होगी और दूसरी जनसभा डायमंड हार्बर में शाम 5 बजे होगी।
- May 15, 2019 11:03 AM (IST)
ममता बनर्जी के फोटो से छेड़छाड़ की आरोपी प्रियंका शर्मा को थोड़ी देर में छोड़ा जाएगा, पुलिस प्रियंका शर्मा से माफी पत्र लिखवा रही है, प्रियंका शर्मा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग की संयोजक हैं।
- May 15, 2019 11:01 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग आज 11.30 बजे पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेगा।