A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 भज्जी के बाद लक्ष्मण ने भी किया गौतम गंभीर का समर्थन, कहा उनके चरित्र की दे सकता हूं गवाही

भज्जी के बाद लक्ष्मण ने भी किया गौतम गंभीर का समर्थन, कहा उनके चरित्र की दे सकता हूं गवाही

लक्ष्मण ने कहा है कि वह गौतम गंभीर की निष्ठा, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की गवाही दे सकते हैं

VVS Laxman supports Gautam Gambhir on allegation made by Atishi Marlena- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK VVS Laxman supports Gautam Gambhir on allegation made by Atishi Marlena

नई दिल्ली। गौतम गंभीर पर आतिशी मार्लेना के आरोपों से हैरानी जताते हुए पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर का समर्थन किया है। लक्ष्मण ने कहा है कि वह गौतम गंभीर की निष्ठा, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की गवाही दे सकते हैं। लक्ष्मण ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए गंभीर के समर्थन में यह बात लिखी है।

लक्ष्मण ने लिखा ‘’कल की घटना के बारे में सुनकर हैरानी हुई है, गौतम गंभीर को लगभग 2 दशक से जानता हूं, मैन उनकी निष्ठा, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की गवाही दे सकता हूं।‘’

वीवीएस लक्ष्मण से पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी गौतम गंभीर का समर्थन किया है। हरभजन सिंह ने लिखा ‘’गौतम गंभीर के बारे में कल की घटना को जानकर स्तंभित हूं, मैं उन्हें (गौतम गंभीर) को अच्छी तरह जानता हूं, और वह किसी महिला के बारे में खराब बात नहीं करते, वह जीतें या हारें यह अलग विषय है लेकिन यह व्यक्ति इन सभी चीजों से ऊपर है।’’

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि गौतम ने उनके बारे में आपत्तिजनक पोस्टर बटवाए हैं। हालांकि गौतम गंभीर ने इन आरोपों को नकारते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आरोपों का सबूत लाने या फिर राजनीति छोड़ने का चैलेंज दिया है। गौतम गंभीर ने इस मामले को लेकर मानहानि का नोटिस भेजने की बात भी कही है।